शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को डाओ जोंस 285 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ। वहीं आईटी शेयरों में तेजी से नैस्डैक में 1.5% का उछाल दिखा। 1983 के बाद नैस्डैक में पहली बार शुरुआती 6 महीनों में 32% की बढ़त दिखी।

 वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) में 2019 के बाद पहली बार साल के 6 महीनों में 16% की तेजी रही तो डाओ जोंस में 4% की बढ़त रही। कल अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। यूरोप के बाजारों में 1% से ज्यादा देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी का नाम बदलकर अब गिफ्ट निफ्टी हो गया। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की रिकॉर्ड शुरुआत हुई।आज के मजबूत कारोबार में निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ। निफ्टी जहां 19300 के पार निकला तो सेंसेक्स भी 65,000 के ऊपर निकला। वहीं निफ्टी बैंक भी 45,350 के पार निकला।

सेंसेक्स ने 64,836 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,300 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 19,234 का निचला स्तर जबकि 19,345 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 44,882 का निचला स्तर तो 45,353 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.75% या 486 अंक चढ़ कर 65,205 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.70% या 133 अंक चढ़ कर 19,322 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.95% या 419 अंक चढ़ कर 44,747 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.50%, बीपीसीएल (BPCL) 3%, बजाज फाइनेंस 2.60% और आईटीसी (ITC) 2.40% तक चढ़ कर बंद हुए । निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.90%, बजाज ऑटो 1.80%, पावर ग्रिड 1.70% और सिप्ला 1.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वालो में एलऐंडटी फाइनेंस रहा जिसमें दीनानाथ दुभाषी कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से 30 अप्रैल 2024 को रिटायर्ड होने की खबर से शेयर 7% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं आईडीएफसी (IDFC) 6.10% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं जेएस डबलू भी 6% की मजबूती के साथ बंद हुआ। पहली बार चोला सिक्योरिटीज की ने कवरेज की शुरुआत की और 430 रुपये का लक्ष्य दिया है। ऑयल और गैस शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। चेन्नई पेट्रोलियम 3.52%, महानगर गैस 3.1% और जीएसपीएल (GSPL) में 2.60% तक की बढ़त दिखी। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें लैटेंट व्यू एनालिटिक्सि 7%, लक्ष्मी मशीन वर्क्स 6.50%, रैडिको खेतान 5.90% और असाही इंडिया ग्लास 5.20% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं मजबूत बाजार में भी कुछ शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। सूर्या रोशनी 8.30%, राणे मद्रास 5.70%, महाराष्ट्र सीमलेस 4.80% और एसपी अपैरल्स 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 03 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"