शेयर मंथन में खोजें

बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 529, निफ्टी 147 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिलेजुले कारोबार के बीच डाओ पर लगातार पांचवे दिन बढ़त देखी गई। 150 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ 115 अंक चढ़ कर बंद हुआ।

 एसऐंडपी (S&P) 500 और नैस्डैक पर हल्की गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते डाओ जोंस 2.3%, नैस्डैक 3.3% और एसऐंडपी (S&P) 500 2.4% तक चढ़ कर बंद हुए। यूरोप के बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,563 का निचला स्तर जबकि 19,732 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 66,015 का निचला स्तर जबकि 66,056 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 44,695 का निचला स्तर जबकि 45,556 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 529 अंक या 0.80% चढ़ कर 66,590 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 147 अंक या 0.75% चढ़ कर 19,711 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.41% या 630 अंक चढ़ कर 45,450 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 2.86% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं डॉ. रेड्डीज 2.70% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं नतीजों के असर के तौर पर विप्रो 2.52% तक की मजबूती पर बंद हुआ। वहीं ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 2.27% तक की मजबूती देखी गई। वहीं कच्चे तेल में तेजी के कारण सरकार के दोबारा विंडफॉल टैक्स लगाने का असर ओएनजीसी (ONGC) पर देखने को मिला और शेयर 1.68% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं हीरो मोटोकॉर्प 1.43%, टाटा मोटर्स 1.02% और भारती एयरटेल 0.95% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईबी रियल एस्टेट 10.97%, आरबीएल (RBL) बैंक 7.11% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं शीला फोम की ओर से कर्लऑन (Kurlon) और हाउस ऑफ किराया (House of Kieraya Private Limited) (Furlenco) के अधिग्रहण की खबर से शेयर 5.87% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। आपको बता दें कि बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज को अधिग्रहण के बारे में जानकारी दी। वहीं बेहतर नतीजों से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 3.78% तक की मजबूती देखी गई।

वहीं प्रोमोटर्स की ओर से हिस्सा बिक्री की खबरों से रूट मोबाइल में 8.45% की गिरावट देखी गई। वहीं कमजोर नतीजों से सीसीएल (CCL) प्रोडक्ट्स में 6.99% का नुकसान देखने को मिला। वहीं एनएसई (NSE) की ओर से जुर्माना लगाए जाने से एंजेल वन का शेयर 7.05% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें स्टर्लिंग ऐंड विल्सन 15.66%,, पीरामल फार्मा 9.18%, तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं ज़ी एंटरटेनमेंट की ओर से कंपनी के कामकाज के लिए आंतरिक कमेटी के गठन की खबर से शेयर 6.32% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं इरकॉन इन्टरनेशनल को नॉर्थ-ईस्टफ्रंटायर रेलवे की ओर से ऑर्डर मिलने से शेयर 4.11% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में जस्ट डायल 4.22% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कमजोर नतीजों से जेएसडब्लू एनर्जी का शेयर 3.71% और एवेन्यू सुपरमार्ट यानी डीमार्ट का शेयर 3.26% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं जोमैटो में 2.91% तक की कमजोरी देखी गई।

 

(शेयर मंथन 17 जुलाई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"