वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस पर 150 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में 2 अंक चढ़ कर बंद हुआ।
डाओ जोंस पर लगातार 10 दिनों से बढ़त देखी जा रही है। नैस्डैक पर हल्की गिरावट देखी गई। इस हफ्ते फेड के अलावा ईसीबी (ECB) और बैंक ऑफ जापान की भी पॉलिसी आएगी। यूरोप के बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की भी कमजोर शुरुआत रही। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,658 का निचला स्तर जबकि 19,783 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 66,326 का निचला स्तर जबकि 66,808 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 45,859 का निचला स्तर जबकि 46,191 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 299 अंक या 0.45% गिर कर 66,385 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 73 अंक या 0.37% गिर कर 19,672 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.33% या 152 अंक गिर कर 45,923 पर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच आखिरी घंटे में बाजार में गिरावट बढ़ गई और दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ 2.05%, इंडसइंड बैंक 2%, डॉ रेड्डीज 1.96% और बजाज फिनसर्व 1.50% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोटक बैंक 3.70%, आईटीसी के होटल कारोबार को अलग करने के ऐलान के बाद शेयर 3.89% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा टेक महिंद्रा 2.78% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आरती ड्रग रहा जिसमें बेहतर नतीजे और बायबैक की मंजूरी से 18.60% के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। कंपनी ने प्रीमियम पर बायबैक का ऐलान किया है। वहीं एसजेवीएन (SJVN) की सब्सिडियरी को ऑर्डर मिलने से शेयर 13.86% तक चढ़ा। वहीं आरईसी (REC) 6.86% और पीएफसी 5.62% चढ़कर बंद हुआ। ऑर्डर मिलने की खबरों से राइट्स (RITES) के शेयरों में 6.86% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं बेहतर नतीजों से पीएनबी (PNB) हाउसिंग का शेयर 6.01%, जीएमआर (GMR) एयरपोर्ट्स 5.20% और एनएचपीसी (NHPC) 6.17% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं गिरावट वाले शेयरों में तेजस नेटवर्क्स 8.13%, यूनाइटेड स्पिरिट्स 5.91%, और बायोकॉन 5.47% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं हाइकल (HIKAL) को गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इकाई को पर्यावरण सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में बंद करने के आदेश से शेयर 7.28% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन 24 जुलाई, 2023)
Add comment