वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में तेजी बरकरार है। डाओ जोंस 100 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। S&P 500 और नैस्डैक पर हल्की बढ़त देखी गई।
जुलाई में अमेरीकी बाजार का शानदार प्रदर्शन रहा है। जुलाई में डाओ जोंस 3% चढ़ा, तो वहीं S&P 500 में 3% की तेजी देखी गई। वहीं जुलाई में नैस्डेक 4.1% की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में दायरे का कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,704 का निचला स्तर जबकि 19,796 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 66,388 का निचला स्तर जबकि 66,658 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 45,471 का निचला स्तर जबकि 45,783 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 68 अंक या 0.10% गिर कर 66,459 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 20 अंक या 0.10% गिर कर 19,733 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.13% या 59 अंक गिर कर 45,592 पर बंद हुआ।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 3.11%, कोल इंडिया 4.84%, टेक महिंद्रा 2.51% और एचसीएल टेक 1.95% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 5.36% अपोलो हॉस्पिटल 2.73%, और अदाणी पोर्ट्स 1.61% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं हीरो मोटोकॉर्प भी 3.17% तक की कमजोरी के बाद बंद हुआ। खबरों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी पर पीएमएलए (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशायलय ने यह कार्रवाई डीआरआई (DRI) यानी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने पवन मुंजाल के करीबी से अघोषित रकम पकड़े जाने के बाद की है। आपको बता दें कि खबर के बाद एक्सचेंज से सफाई मांगी गई जिसके बाद कंपनी ने इस बात को माना कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दिल्ली और गुरुग्राम के ऑफिस सहित कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के घर पर आए थे।
वहीं आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में वेरांडा लर्निंग 16.57%, किर्लॉस्कर ब्रदर्स 9.50%, नवीन फ्लोरीन 6.79% और बंधन बैंक 1.97% तक चढ़ कर बंद हुआ। बैंक ऑफ अमेरिका ने बंधन बैंक
पर भरोसा जताया है। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें अरविंद स्मार्टस्पेसेज रहा जिसमें 15.05% तक की तूफानी तेजी देखी गई। कंपनी 700 से ज्यादा एकड़ में अहमदाबाद में दो टाउनशिप शुरू करने वाली है। वहीं आईडीबीआई (IDBI) बैंक 8.63% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। हिन्दुस्तान कॉपर 6.59% और आईआरएफसी (IRFC) 6.02% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं कमजोर नतीजों से महाराष्ट्र सीमलेस 7.67%, केईआई (KEI) इंडस्ट्रीज 6.55%, जीएमडीसी (GMDC) 5.62% और ग्लेनमार्क लाइफ 4.71% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 1 अगस्त, 2023)
Add comment