रेटिंग एजेंसी फिच की ओर से अमेरिका की रेटिंग डाउनग्रेड करने के फैसले का असर अमेरिकी बाजारों पर साफ तौर पर दिखा। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में 1-2% की गिरावट देखने को मिली।
डाओ जोंस 350 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक 2% लुढ़ककर बंद हुआ। 6 महीनों में नैस्डैक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट दर्ज हुई। यूरोप के बाजारों में 1.5% तक की गिरावट देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,296 का निचला स्तर जबकि 19,538 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 64,963 का निचला स्तर जबकि 65,821 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 44,279 का निचला स्तर जबकि 45,038 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 542 अंक या 0.82% गिर कर 65,241 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 145 अंक या 0.74% गिर कर 19,382 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.07% या 482 अंक गिर कर 44,513 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तर से करीब 85 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 280 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 230 अंक सुधरा। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के साथ विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार की जा रही बिकवाली का असर भारतीय बाजारों पर साफ तौर पर दिखा।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 0.97%, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.39%, अदाणी पोर्ट्स 1.56% और आयशर मोटर्स 1.41% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 3.02%, टाइटन 2.52%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 2.22%, और ओएनजीसी (ONGC) 2.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में आईआरएफसी (IRFC) फोकस में रहा जिसमें 12.59% तक की तेजी देखी गई। वहीं शेयर में करीब 1.5 करोड़ शेयरों के सौदे भी देखने को मिले। सरकार की ओर से लैपटॉप, टैबलेट और कुछ कंपोनेन्ट्स के आयात पर रोक लगाने के फैसले से डिक्सन टेक में 7.66% की तेजी देखी गई। वहीं वेदांता में 16.24 करोड़ शेयरों के कई सौदे हुए जो करीब 4.4% के बराबर है। शेयर 6.65% की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंसाई नैरोलेक कमजोर नतीजों के कारण 4.90% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई उसमें केएसबी (KSB) लिमिटेड जिसमें दमदार नतीजों से शेयर 18.06%, आईबी हाउसिंग फाइनेंस 10.47%, आईडीबीआई (IDBI) बैंक 6.45% और लॉरस लैब 5.42% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.23%, डेल्टा कॉर्प को जीएसटी पर राहत नहीं मिलने से 4.69%, इंडिगो 4.58% और एपीएल अपोलो 4.71% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 3 अगस्त, 2023)
Add comment