वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस पर 225 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ।
आखिर में डाओ जोंस 66 अंक फिसलकर बंद हुआ। नतीजों के असर के बाद नैस्डैक पर मामूली कमजोरी दिखी। आज जुलाई महीने के रोजगार के आकड़ों पर नजर रहेगी। यूरोप के बाजारों में 0.5-0.8% तक की कमजोरी देखी गई। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 0.25% से दरों में बढ़ोतरी की। ब्याज दरों में यह लगातार 14वीं बढ़त है। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,436 का निचला स्तर जबकि 19,539 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 65,387 का निचला स्तर जबकि 65,799 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 44,520 का निचला स्तर जबकि 45,118 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 480 अंक या 0.74% चढ़ कर 65,721 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 135 अंक या 0.70% चढ़ कर 19,517 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.82% या 366 अंक चढ़ कर 44,879 पर बंद हुआ।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 4%, इंडसइंड बैंक 3.20%, टेक महिंद्रा 2.70% और विप्रो 2.30% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई (SBI) 2.91%, बजाज ऑटो 2.37%, बीपीसीएल (BPCL) 2.07%, और एनटीपीसी (NTPC) 0.98% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में न्यू एज की कंपनियों का दबदबा देखने को मिला। इन शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। बेहतर नतीजे से जोमैटो में 10.23% तक की शानदार तेजी दिखी। वहीं पीबी फिनटेक 8.25%, डेल्हीवेरी 5.66% और जुलाई महीने के शानदार कारोबारी अपडेट से पेटीएम 3.78% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें एनबीसीसी 8.21%, एलआईसी (LIC) हाउसिंग फाइनेंस
8.19%, कैस्ट्रॉल इंडिया 7.54% और केपीआईटी टेक 6.02% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। नतीजों के असर के तौर पर जिन शेयरों में गिरावट दिखी उसमें महानगर गैस 5.75%, एबी फैशन 5.05%, वीएसटी (VST) इंडस्ट्रीज 4.76% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। रैडिको खेतान में 4.35% तक की कमजोरी देखी गई।
(शेयर मंथन, 4 अगस्त, 2023)
Add comment