वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन फिसलकर बंद हुआ। डाओ जोंस 150 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक में 50 अंकों की गिरावट देखी गई।
जहां तक पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजारों में कारोबार का सवाल है तो डाओ जोंस में 1.1% की गिरावट रही तो वहीं नैस्डैक में 2.9% की कमजोरी दर्ज हुई। वहीं एसऐंडपी (S&P) 500 में 2.3% की गिरावट देखी गई है।
यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त रही। कारोबार के लिहाज से इस हफ्ते कई अहम आंकड़े जारी होने वाले हैं जिसमें जुलाई महीने की महंगाई और PPI का डेटा शामिल है। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत देखी गई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,525 का निचला स्तर छुआ, वहीं 19,620 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स ने 65748 का निचला स्तर छुआ, वहीं 66,068 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 44,774 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,011 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.35% या 232 अंक चढ़ कर 65,953 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) निफ्टी 0.41% या 80 अंक चढ़ कर 19,597 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) निफ्टी बैंक 0.09% या 42 अंक गिर कर 44,837 पर बंद हुआ।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 4.41%, एमऐंडएम (M&M) 4.25%, एसबीआई लाइफ 2.73% और एलटीआई माइंडट्री 2.15% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.89%, टाटा मोटर्स 0.89%, बजाज ऑटो 0.89%, और एसबीआई (SBI) 0.94% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में पेटीएम रहा जिसमें 6.79%, जोमैटो 2.31%, जेन टेक्नोलॉजी 10% और विंध्या टेलीलिंक 5.64% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। पेटीएम में तेजी की वजह विजय शेखर शर्मा के हिस्सा अधिग्रहण की खबर के बाद देखने को मिली जिसमें ANTFIN होल्डिंग से 10.3% हिस्सा खरीदी जाएगी। वहीं बढ़िया नतीजों से पोली मेडिक्योर 14.47% तक के भारी उछाल के साथ बंद हुए। वहीं आईआरएफसी (IRFC) में तेजी का सिलसिला जारी है। आईआरएफसी के शेयर में 10.43% तक का बड़ा उछाल देखा गया। वहीं मैक्स हेल्थकेयर 8.37% और आईटीआई (ITI) लिमिटेड 8.80% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं गिरावट वाले शेयरों में कार्बोरंडम 6.75%, पंजाब ऐंड सिंध बैंक 6.36%, एबी फैशन 4.93% और कमजोर नतीजों से जीएनएफसी (GNFC) 4.45% तक की कमजोरी देखी गई।
(शेयर मंथन, 7 अगस्त, 2023)
Add comment