शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान, पॉलिसी के असर से बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 160 अंकों की कमजोरी देखी गई। यूरोप के बाजारों में तेजी देखी गई।

 गिफ्ट निफ्टी करीब 70 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बाजार में आज कमजोरी वाला कारोबार देखने को मिला। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पॉलिसी में बैंकों को एनडीटीएल (NDTL) में अतिरिक्त 10% ICRR रखने के प्रस्ताव से भी बैंक पर दबाव देखने को मिला। यह 12 अगस्त से लागू होगा। वहीं बाजार पर साप्ताहिक निपटान का भी दबाव देखने को मिला। आज के कारोबार में ज्यादातर इंडेक्स में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिला।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65509 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,956 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,495 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,624 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,418 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,980 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.47% या 308 अंक गिर कर 65,688 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.46% या 89 अंक गिर कर 19,543 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.0.76% या 339 अंक गिर कर 44,542 पर बंद हुआ।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में डॉ अदाणी एंटरप्राइजेज 1.81%, अदाणी पोर्ट्स 1.48%, जेएस डब्लू स्टील 0.98% और इंडसइंड बैंक 1.54% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 2.79% और कोटक बैंक 1.67% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में आईटीसी (ITC) 1.50% और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 131% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में ज़ी एंटरटेनमेंट रहा जिसमें 16.55% की दमदार मजबूती दिखी। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी के विलय को मंजूरी मिलने की खबर के बाद शेयर में तूफानी तेजी दिखी। एनसीएलटी ने विलय से जुड़ी सभी आपत्तियों को खारिज किया। वहीं दमदार नतीजों से फोर्स मोटर्स के शेयर में 10% का शानदार उछाल दिखा। मैक्स फाइनेंशियल का शेयर भी 8.28% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक की मैक्स लाइफ के साथ हुए सौदे का भी असर देखने को मिला।

कमजोर नतीजों का असर ड्रीमफोक्स पर आज भी दिखा और शेयर 13.85% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं कमजोर नतीजों से ग्रैन्यूल्स इंडिया 6.36% और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज 3.21% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें जुबिलेंट फार्मोवा 11.33%, जॉनसन हिताची 8.79%, सफारी इंडस्ट्रीज 6.28% और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 5.66% तक उछलकर बंद हुए।
इसके अलावा कमजोरी वाले शेयरों में सनफ्लैग आयरन 11.33%, JTEKT इंडिया 11.08% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं कमजोर नतीजों से ल्यूमैक्स ऑटो टेक 8.45% और सीएमएस (CMS) इन्फो सिस्टम
7.18% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आपको बता दें कि सीएमएस (CMS) इन्फो सिस्टम में करीब 20% इक्विटी का सौदा हुआ है।

 

(शेयर मंथन, 10 अगस्त, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"