शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिका की जुलाई में महंगाई दर 3% से बढ़कर 3.2% पर पहुंच गया है। 14 महीने की लगातार गिरावट के बाद महंगाई में बढ़ोतरी दिखी। कोर महंगाई 4.7% दर्ज हुआ है जो 22 महीनों में सबसे कम दर्ज हुआ है। 

 अमेरिकी बाजार ने दमदार शुरुआत के बाद बढ़त गंवाई। डाओ जोंस केवल 50 अंक ऊपर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में मामूली खरीदारी देखने को मिली। दिन की ऊंचाई से डाओ जोंस 400 अंक गिरकर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 0.5-1% तक की खरीदारी दिखी। गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार में बिकवाली का माहौल देखने को मिला। आखिरी घंटे में दबाव और बढ़ गया जिससे बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। सरकारी बैंकों को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर में बिकवाली देखी गई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,275 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,728 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,413 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,558 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,121 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,571 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.56% या 365 अंक गिर कर 65,322 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.59% या 115 अंक गिर कर 19,428 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.77% या 343 अंक गिर कर 44,199 पर बंद हुआ।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक (HCL) 3.28%, पावर ग्रिड 1.03%, टाइटन 0.96% और अल्ट्राटेक 0.38% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। एचसीएल टेक में तेजी की वजह Verizon Business के साथ रणनीतिक करार रहा। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.30%, एनटीपीसी (NTPC) 2.02%, डिवीज लैब 1.77% और यूपीएल (UPL) 1.63% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

MSCI इंडिया इंडेक्स की समीक्षा के बाद शामिल शेयरों में इसका असर साफ तौर पर देखने को मिला। आरईसी (REC) 3.55% और सुप्रीम इंडस्ट्रीज 5.72% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं अपोलो टायर्स
8.27% और एल्केम लैब 7.71% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। एल्केम लैब में गिरावट की वजह ब्रोकरेज हाउस की ओर चिंता जताने के कारण हुआ है। वहीं जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें आनंद राठी वेल्थ 10.33%, कल्याण ज्वैलर्स 11.52% तक की तेजी देखी गई। वहीं जीएमएम फॉडलर 9.67% और फोर्स मोटर्स 9.94% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में उगर शुगर 14.50%, एवरेस्ट कांटो 10.56%, टॉरेंट पावर 4.71% और एंड्यूरेंस टेक 3.75% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 11 अगस्त, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"