वैश्विक बाजारों में सुस्ती का माहौल देखा गया। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। 300 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ 100 अंक ऊपर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 76 अंक गिरकर बंद हुआ।
2023 में पहली बार नैस्डैक पर लगातार दूसरी साप्ताहिक गिरावट देखी गई। पिछले हफ्ते डाओ जोंस में 0.6% की तेजी वहीं नैस्डैक में 1.9% की गिरावट देखी गई। जुलाई में प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) में 0.3% की बढ़त देखी गई। यूरोप के बाजारों में 1-1.25% की भारी गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते के अहम इवेंट्स में फेड बैठक के मिनट्स जारी होंगे। वहीं अमेरिका का जुलाई रिटेल सेल्स डेटा, हाउसिंग डाटा भी आने वाले हैं। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,822 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,518 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,258 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,466 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,477 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,213 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.12% या 79 अंक चढ़ कर 65,402 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.03% या 6 अंक चढ़ कर 19,434 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.24% या 108 अंक गिर कर 44,091 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 580 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 170 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 315 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एलटीआई माइंडट्री 1.68%, इन्फोसिस 1.58%, एचयूएल (HUL) 1.25% और अच्छे नतीजों से डिवीज लैब 1.40% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 3.29%, जेएस डब्लू स्टील 2.58%, हिंडाल्को 2.52% और एसबीआई (SBI) 2.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। नायका में आज 8.14% तक का बड़ा नुकसान देखा गया। वहीं फिनोलेक्स केबल्स 6.63% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं खादिम इंडिया 10.08% और दमदार टिकटों की बुकिंग से पीवीआर (PVR) आयनॉक्स 4.56% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में चढने वाले शेयरों में गार्डेन रीच रहा जिसमें 12.89% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं पीटीसी (PTC) इंडस्ट्रीज 10% और बॉम्बे डाइंग 7.48% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें रिको ऑटो 16.49%, यूनिवर्सल केबल 13.92%, एमएसटीसी (MSTC) 10.61% और सोलारा एक्टिव 7% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 14 अगस्त, 2023)
Add comment