वैश्विक बाजारों से कंजोर संकेत देखने को मिले। सोमवार को हल्की बढ़त के बाद कल अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 360 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।
नैस्डैक में कल 1% की गिरावट देखने को मिली। फिच की चेतावनी से दर्जनों बैंकों की रेटिंग डाउनग्रेड होने के खतरे से बाजार पर दबाव दिखा। अमेरिका में रिटेल बिक्री से मजबूत संकेत देखने को मिले। यूरोप के बाजारों में 1-1.5% तक की गिरावट देखने को मिली। चीन की रिटेल बिक्री, IIP कमजोर रहने से भी बाजार पर दबाव देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,033 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,606 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,317 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,483 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,600 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,003 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.21% या 137 अंक चढ़ कर 65,539 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.16% या 30 अंक चढ़ कर 19,465 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.33% या 144 अंक गिर कर 43,946 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 610 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 145 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 346 अंक सुधरकर बंद हुआ।
बाजार में लगातार दूसरे दिन निचले स्तर से सुधार देखा गया। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में एक दायरे में कारोबार देखने को मिला। हालाकि आखिरी घंटे में खरीदारी से बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। हालाकि बंक निफ्टी में भी निचले स्तर से सुधार देखा गया। रियल्टी और फार्मा शेयरों से बाजार को थोड़ा सहारा मिलता दिखा। मेटल्स और निजी बैंकों के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स 2.51%, इन्फोसिस 1.79%, अल्ट्राटेक 2.45% और एनटीपीसी (NTPC) 2.09% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.86%, अदाणी पोर्ट्स 1.40%, हिंडाल्को 1.24% और भारती एयरटेल 1.16% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। शिपबिल्डिंग शेयरों में आज शानदार खरीदारी देखने को मिली। गार्डेन रीच 18.07%, कोचीन शिपयार्ड 17.44% और ड्रेजिंग कॉर्प 10.12% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें जॉनसन हिताची 18.86%, जिंदल ड्रिलिंग 10.88%, पीटीसी इंडस्ट्रीज 10% और जेबीएम ऑटो 10.13% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। वहीं जन शेयरों में बिकवाली देखी गई उसमें आईएफबी (IFB) एग्रो 7.93%, ग्लेनमार्क लाइफ 5.74% और कमजोर नतीजों से हिंदुस्तान कॉपर 6.23% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 16 अगस्त, 2023)
Add comment