शेयर मंथन में खोजें

कमजोर वैश्विक संकेतों से साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। फेड के मिनट्स आने के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखी गई। डाओ जोंस 180 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

 दिन की ऊंचाई से डाओ जोंस 370 अंक फिसला। नैस्डेक में बड़ी गिरावट देखने को मिली और 1.15% टूटकर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। फेड मिनट्स से अमेरिकी बाजार में दबाव बढ़ा। महंगाई की लड़ाई और दरें बढ़ने की प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है। फेड सदस्यों को आगे महंगाई बढ़ने का खतरा दिख रहा है। बढ़ते महंगाई से दरों में और बढ़ोतरी हो सकती है। आगे आर्थिक धीमापन, बेरोजगारी में बढ़त देखनी पड़ सकती है।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,046 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,535 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,326 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,461 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,745 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,072 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.59% या 388 अंक गिर कर 65,151 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.51% या 100 अंक गिर कर 19,365 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.13% या 55 अंक गिर कर 43,891 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईटीसी (ITC) 2.05%, एलटीआई माइंडट्री 1.93%, डिवीज लैब 1.54% और पावर ग्रिड 1.75% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 4.32%, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.42%, टाइटन 2.01% और एसबीआई (SBI) 1.18% और बजाज ऑटो 1.24% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

शिपबिल्डिंग शेयरों में आज भी शानदार खरीदारी देखने को मिली। जीई शिपिंग 2.39%, कोचीन शिपयार्ड 8.40% और ड्रेजिंग कॉर्प 3.02% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में तेजी रही
जिससे अंबर एंटरप्राइजेज 8.79% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहं ग्लोबस स्पिरिट 7.47% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं लगातार तेजी में रहने के बाद आज आईआरएफसी (IRFC) में दबाव देखने को मिला। सरकार की ओर से OFS के जरिए हिस्सा बिक्री की खबरों से शेयर 7.02% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

वहीं कमजोरी वाले शेयरों में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 4.44%, एलेम्बिक फार्मा 4.43%, जेएसडब्लू एनर्जी 4.20% और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज 4.37% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें बीएफ यूटिलिटीज 20%, ईमुद्रा 16.58%, अपार इंडस्ट्रीज 9.82% तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं एडिडास के साथ करार की खबरों से बाटा इंडिया में 5.25% तक की मजबूती दिखी।

 

(शेयर मंथन, 17 अगस्त, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"