अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन मिलाजुला कारोबार देखने को मिल। डाओ जोंस पर हल्की गिरावट देखने को मिली, पर निचले स्तर से 200 अंक सुधरकर बंद हुआ।
नैस्डैक पर 4 दिन की गिरावट के बाद बड़ा उछाल देखा गया। कारोबार सत्र के दौरान नैस्डैक में अगस्त का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला। नैस्डैक 1.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,165 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,362 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,381 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,443 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,939 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,151 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.01% या 4 अंक चढ़ कर 65,220 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% या 3 अंक चढ़ कर 19,396 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.02% या 9 अंक गिर कर 43,993 पर बंद हुआ। कैश, मिडकैप, स्मॉलकैप में बढ़िया कारोबार देखने को मिला। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में सुधार देखने को मिला था। निफ्टी बैंक में आखिरी आधे घंटे में मुनाफावसूली देखने को मिली। आईटी और फार्मा शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 1.71%, आईटीसी 1.44%, एनटीपीसी (NTPC) 1.33% और हीरो मोटोकॉर्प 0.86% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 1.46%, टीसीएस 0.57%, सिप्ला 1.04% और बजाज फिनसर्व 0.71% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में लिकर और इंश्योरेंस रहे जिसमें बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। तिलकनगर इंडस्ट्रीज 6.69%, यूनाइटेड स्प्रिरिट्स 3.16%, जीआईसी (GIC) 5.59% और न्यू इंडिया एश्योरेंस 5.93% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें ड्रेजिंग कॉर्प 17.53%, बीएचईएल (BHEL) 10%, एवरेडी इंडस्ट्रीज 12.16% और लिंडे इंडिया 9.86% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं कुछ शेयरों में बिकवाली दबाव देखने को मिला। इसमें टीएमबी (TMB) 5.22%, रेप्रो इंडिया 3.62%, मेट्रो ब्रांड्स 2.83% और कोलगेट 2.69% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 22 अगस्त, 2023)
Add comment