अमेरिकी बाजार में उछाल दिखा। डाओ जोंस करीब 0.5% की तेजी के साथ 185 अंक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।
नैस्डैक 1.6% की तेजी के साथ 215 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। 10 साल के बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.21% पर आ गई है। यूरोप के बाजार भी हरे निशान में बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,182 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,914 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,369 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,584 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,434 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,950 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.28% या 181 अंक गिर कर 65,252 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.29% या 57 अंक गिर कर 19,387 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.04% या 17 अंक चढ़ कर 44,496 पर बंद हुआ। लगातार 3 दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.68%, पावर ग्रिड 1.32%, ओएनजीसी (ONGC) 1.37% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.09% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 1.87%, इंडसइंड बैंक 1.72%, एशियन पेंट्स 1.79% और इन्फोसिस 1.11% तक के बढ़त के साथ बंद हुए।
चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग से लेकर लैंडिंग में इस्तेमाल आने वाले सामानों की आपूर्ति करने वाले डिफेंस शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स 7.51% और एमटीएआर (MTAR) टेक 3.80% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं कोफोर्ज में Hulst BV प्रोमोटर्स की ओर से 26% हिस्सा बिक्री की खबर से शेयर में 9.72% तक की तेजी दिखी। वहीं जेफरीज की ओर से रेटिंग होल्ड से बढ़ाकर खरीदारी की राय के साथ लक्ष्य बढ़ाया है। इसके अलावा जीएमआर (GMR) एयरपोर्ट्स में करीब 60 लाख शेयरों के ब्लॉक डील देखने को मिले। शेयर 9.44% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ।
शुगर शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। बजाज हिंदुस्तान 13.90%, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 9.94%, आईबी रियल एस्टेट 10.45% और सुबेक्स में 8.09% तक की मजबूती दिखी। वहीं गिरावट वाले शेयरों में एचओईसी (HOEC) 4.75%, ड्रेजिंग कॉर्प 4.53%, रेनबो चिल्ड्रेन 4.97% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं कमजोर नतीजों से पीऐंडजी (P&G) हेल्थ 4.80% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 24 अगस्त, 2023)
Add comment