फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के जैक्सन हॉल में संबोधन से पहले अमेरिकी बाजार में गिरावट देखी गई। मार्च महीने के बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट रही।
डाओ जोंस में 373 अंकों की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक में 257 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। यूरोप के बाजार कमजोर के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,732 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,106 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,230 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,339 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,984 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,359 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.0.56% या 366 अंक गिर कर 64,886 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.62% या 121 अंक गिर कर 19,266 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.0.59% या 265 अंक गिर कर 44,231 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 2.40%, बजाज फाइनेंस 1.04%,एशियन पेंट्स 1.04% और ओएनजीसी (ONGC) 0.92% तक के बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 2.17%, अदाणी पोर्ट्स 1.92%, जेएस डब्लू (JSW) स्टील 1.87% और लार्सन ऐंड टूब्रो 1.85% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में शॉपर्स स्टॉप रहा जिसमें 12.71% की भारी गिरावट देखने को मिली। गिरावट की वजह प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेणु नायर का इस्तीफा देना रहा। वेणु नायर का इस्तीफा 31 अगस्त 2023 से प्रभावी होगा। वहीं विंध्या टेलीलिंक में 11.65% का बड़ा उछाल देखने को मिला। केफिन (KFIN TECH) टेक में भी 11.29% तक की मजबूती दिखी। जेफरीज ने कवरेज की शुरुआत की है जिसका असर शेयरों पर दिखा।
इसके अलावा दूसरे जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें नेलकास्ट 1079%, गैब्रियल इंडिया 9.93%, आईबी हाउसिंग फाइनेंस 8.91% और आईआईएफएल (IIFL) सिक्योरिटीज 7.95% तक की मजबूती दिखी। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में बजाज हिन्दुस्तान शुगर 5.80%, बीएफ यूटिलिटीज 5.91%, बीईएमएल (BEML) 3.94% और जीएमआर (GMR) एयरपोर्ट्स 4.16% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 25 अगस्त, 2023)
Add comment