यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अपने जैक्सन होल के संबोधन में कहा कि जरूरत पड़ी तो आगे दरें और बढ़ाएंगे। महंगाई को 2% के दायरे में लाना सबसे महत्वपूर्ण काम है।
पॉवेल के मुताबिक जब तक महंगाई नियंत्रण में नहीं आएगा, तब तक आक्रामक रूख बरकरार रहेगा। पॉलिसी दरों पर आगे फैसला आंकड़ों पर निर्भर करेगा।
हालाकि उन्होंने माना कि आक्रामक रूख का अर्थव्यवस्था पर असर देखने को मिल सकता है। अनुमान के मुताबिक सितंबर पॉलिसी में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। पॉवेल के बयान के बाद शुरुआती कमजोरी देखने को मिली जिसके बाद अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई। डाओ जोंस पर 250 अंकों का उछाल देखा गया, वहीं नैस्डैक में 1% की बढ़त देखी गई। जहां तक पिछले हफ्ते का सवाल है तो डाओ जोंस 0.4% गिरा, वहीं नैस्डैक में 1.1% की तेजी रही। वहीं यूरोप के बाजार हल्की मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूत के साथ शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,777 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,213 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,250 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,367 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44201 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,610 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.17% या 110 अंक चढ़ कर 64,996 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.21% या 40 अंक चढ़ 19,306 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.60% या 263 अंक चढ़ कर 44,495 पर बंद हुआ। बाजार की तेजी सरकारी कंपनिययों के शेयरों का योगदान रहा। बाजार में आझ सीमित दायरे में कामकाज देखने को मिला। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 2.69%, एलऐंडटी (L&T) 2.16%, एमऐंडएम (M&M) 1.92% और बीपीसीएल (BPCL) 1.44% तक के बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 0.65%, हिन्डाल्को 0.82%, अदाणी एंटरप्राइजेज 0.93% और नेस्ले 0.69% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में मणप्पुरम फाइनेंस में 3.30% की तेजी देखने को मिली जिसकी वजह केरल हाईकोर्ट
से कंपनी के खिलाफ चल रहे प्रवर्तन निदेशालय के सभी केस खारिज होना रहा। वहीं मन इंफ्रा में 9.26% की शानदार बढ़त देखने को मिली।
कंपनी के मुंबई रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू करने की खबर से शेयर में मजबूती दिखी। वहीं ब्राइटकॉम ग्रुप पर छापे में नकदी और जेवरात
बरामद होने से शेयर पर दबाव दिखा। वहीं भेल (BHEL) को लगातार ऑर्डर मिलने से शेयर 4.09% चढ़ कर बंद हुआ।
आज के कारोबार में रेलवे शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। रेलटेल इंडिया 14.69%, टेक्समैको रेल 13.08%, राइट्स (RITES) 4.93% और वालचंदनगर इंडस्ट्री में 4.95% का उछाल देखने को मिला।
इसके अलावा दूसरे जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें आईबी हाउसिंग फाइनेंस 10.99%, जीएमडीसी (GMDC) 11.65%, लक्ष्मी ऑर्गेनिक 8.42% और जमना ऑटो 7.56% तक की मजबूती दिखी। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में ओरिएंट पेपर 4.93%, पूनावाला फिनकॉर्प 3.42%, एम्फैसिस 2.54% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में शुगर शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। अवध शुगर 4.08%, आंध्रा शुगर 2.79%, मवाना शुगर 1.60% और बलरामपुर चीनी 1.42% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 28 अगस्त, 2023)
Add comment