वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस में 215 अंकों का उछाल रहा तो वहीं नैस्डैक 0.8% या 114 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
यूरोप के बाजारों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,956 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,229 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,309 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,378 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44230 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,950 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.12% या 79 अंक चढ़ कर 65,076 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.19% या 37 अंक चढ़ 19,343 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 44,495 पर सपाट बंद हुआ। बाजार में आज सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव वाला कामकाज देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिन्डाल्को 2.18%, यूपीएल 2.13%, अदाणी पोर्टस 1.99% और हीरो मोटोकॉर्प 1.92% तक चढ़ कर बंद हुए। भारती एयरटेल 1.74%, एचयूएल 1.16%, ऐक्सिस बैंक 0.96% और डॉ रेड्डीज 0.90% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं भेल (BHEL) को लगातार ऑर्डर मिलने से शेयर 4.09% चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में गोकलदास एक्सपोर्ट रहा जिसके अधिग्रहण का असर शेयर पर दिखा और 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं इंडिया पेस्टीसाइड्स भी 19.30% चढ़ कर पर बंद हुआ। तमिलनाडु पेट्रो में भी 14.60% का बड़ा उछाल देखने को मिला। कंपनी के कारोबार को लगातार ऑर्डर मिलने से शेयर भेल (BHEL) 13.17% तक चढ़ कर बंद हुआ।
इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें पीसीबीएल (PCBL) 8.51%, अल्काइल अमाइन्स 8.50%, बालाजी अमाइन्स 6.79% और दीपक नाइट्राइट 6.46% तक बढ़ कर बंद हुआ। वहीं गिरने वाले शेयरों में यूनियन बैंक 6.30%, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 6.72%, डोडला डेयरी 5.45% और पीएंडजी हाइजिन 3.97% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में रियल एस्टेट शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। आईबी रियल एस्टेट 5.70%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 4.16%, डीएलएफ (DLF) 2.58% और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 2% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 29 अगस्त, 2023)
Add comment