शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। डाओ जोंस 115 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक सपाट बंद हुआ। जहां तक पिछले एक हफ्ते में अमेरिकी बाजारों के प्रदर्शन का सवाल है तो डाओ जोंस 1.1% चढ़ कर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में 2.4% की तेजी रही।
वहीं एसऐंडपी (S&P) भी 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ। लेबर डे के मौके पर आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज अमेरिकी बाजार लेबर डे के मौके पर बंद रहेंगे।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,285 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,684 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,433 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,545 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,311 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,656 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.37% या 241 अंक चढ़ कर 65,433 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.48% या 93 अंक चढ़ कर19,529 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.32% या 142 अंक चढ़ कर 44,578 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 350 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 270 अंकों का सुधार दिखा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 4.60%, विप्रो 4.26%, एचसीएल टेक 3.94% और अल्ट्राटेक 3.87% तक चढ़ कर बंद हुए। सीमेंट कीमतों में बढ़ोतरी के कारण शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एमऐंडएम (M&M) 0.98%, ऐक्सिस बैंक 0.90%, आईटीसी (ITC) 0.80% और नेस्ले 0.81% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक रहा जिसमें 5.41% तक की तेजी देखी गई। वहीं आईडीबीआई में 8.08% तक की मजबूती देखी गई। इसके अलावा आईआरएफसी (IRFC) 19.64% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा प्रेफरेंशियल शेयर जारी कर फंड जुटाने की खबर पर नजारा टेक 9.91% तक चढ़ कर बंद हुआ, वहीं जीएमआर (GMR) पावर को उत्तर प्रदेश सरकार से स्मार्ट मीटरिंग के लिए मिले ऑर्डर से शेयर 19.86% तक चढ़ कर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सीमेंट और स्टील शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। सेल 5.98%, टाटा स्टील 3.70%, श्री सीमेंट 6.35% और डालमिया भरत 6.47% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा मगध शुगर 17.71% और डालमिया भरत शुगर 7.45% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में एमएमटीसी (MMTC) 20%, आरवीएनएल (RVNL) 11.64%,
एससीआई (SCI) 10.05% और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.60% की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ईआईएच (EIH) 7.47%, एस्कॉर्ट्स कुबोटा 3.10%, बर्जर पेंट्स 1.67% और रेलटेल इंडिया 4.20% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 04 सितंबर, 2023)
Add comment