ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से अमेरिकी बाजारों पर कमजोरी हावी रही। डाओ जोंस में 200 अंकों की कमजोरी रही, वही नैस्डैक भी करीब 150 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ। आर्थिक आंकड़े बेहतर रहने से ब्याज दरें बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
यूरोप के बाजारों में भी कमजोरी देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
बाजार में भरपूर तेजी देखने को मिली। बाजार लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि आखिरी घंटों में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। निफ्टी 1 अगस्त के बाद 19700 के पार भी निकला। बाजार की मजबूती में बैंकिंग सेक्टर का योगदान काफी अहम रहा। स्मॉल कैप और मिडकैप में तेजी लगातार बनी हुई है।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,672 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,297 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,550 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,737 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,341 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,915 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.58% या 385 अंक चढ़ कर 66,265 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.59% या 116 अंक चढ़ कर 19,727 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.06% या 469 अंक चढ़ कर 44,878 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 600 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से करीब 180 अंक सुधरा।निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 200 अंकों का सुधार दिखा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एलऐंडटी (L&T) 4.25%, एसबीआई (SBI) लाइफ 2.10%, इंडसइंड बैंक 2.20% और एसबीआई (SBI) 1.50% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.30%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.71%, ब्रिटानिया 0.84% और हिन्डाल्को 0.64% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में हिस्सा खरीदने की खबर पर सफाई के बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली।
आज के कारोबार में फोकस में सरकारी कंपनियां रही जिसमें बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। कोचीन शिपयार्ड 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं जम्मू-कश्मीर बैंक में भी 12.51% की मजबूती दिखी। इसके अलावा कोल इंडिया भी 7.11% के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं यूनाइटेड ब्रुवरीज में 5.11% की तेजी दिखी। यूबीएल (UBL) के बोर्ड ने विवेक गुप्ता को 5 साल के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। विवेक गुप्ता की नियुक्ति 25 सितंबर से प्रभावी मानी जाएगी। इसके अलावा जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी उसमें मझगांव डॉक 9.54%, आईआरबी (IRB) इंफ्रा 8.02%, आईआएफसी (IRFC) 6.40% और वैरॉक इंजीनियरिंग में 5.8% तक की मजबूती दिखी। वहीं गिरने वाले शेयरों में जीएसएफसी (GSFC) 7.30%, एपीएल अपोलो 3.53%, पूनावाला फिनकॉर्प 2.41% और एनसीसी लिमिटेड 2.84% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 07 सितंबर, 2023)
Add comment