अगस्त महीने के महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस 70 अंकों की गिरावट के साथ लगातार दूसरे दिन फिसला।
नैस्डैक करीब 40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। आपको बता दें कि अगस्त में खुदरा महंगाई दर 3.2% से बढ़कर 3.7% दर्ज हुआ है। यह लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी गई है। यूरोप के बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
बाजार खुलने के साथ हीं निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। हालाकि बाद में भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 67,336 का निचला स्तर छुआ वहीं 67,771 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,043 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,167 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,801 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,154 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.08% या 52 अंक चढ़ कर 67,519 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.16% या 33 अंक चढ़ कर 20,103 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.20% या 91 अंक चढ़ कर 46,001 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 3.86%, हिन्डाल्को 2.93%, ओएनजीसी (ONGC) 2.18% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.89% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 0.73%, एशियन पेंट्स 1.14%, आईटीसी (ITC) 0.78% और ब्रिटानिया 0.74% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में डीसी डब्लू (DCW) रहा जिसमें 14.60% तक का बड़ा उछाल देखा गया। कंपनी को टाइटेनियम डाईऑक्साइड मामले में कस्टम विभाग से राहत के अलावा चीन में कास्टिक सोडा की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू कंपनियों के मार्जिन में सुधार की उम्मीद से भी शेयर में तेजी दिखी। वहीं बॉम्बे डाइंग के मुंबई में जमीन बिक्री की खबर से शेयर में बड़ा उछाल दिखा और आखिर में 9.07% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा मगध शुगर 11.34% और अवंती फीड्स 6.60% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें कल्याणी स्टील 15.55%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 10.89%, एनएचपीसी (NHPC) 7.71% और रेणुका शुगर 6.19% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में केफिन टेक (KFIN) 2.14%, जीएमडीसी (GMDC) 3.57%, सुवेन लाइफ 3.14% और टीएमबी (TMB) 2.75% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 14 सितंबर, 2023)
Add comment