शेयर मंथन में खोजें

एनएसई पर पंजीकृत निवेशकों की संख्या 8 करोड़ के पार

राजेश रपरिया
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) के अनुसार इसके विशिष्ट (यूनीक) पंजीकृत निवेशकों की संख्या आठ करोड़ को पार कर गयी है।

एक्सचेंज के साथ पंजीकृत ग्राहक कोड की कुल संख्या 14.9 करोड़ तक पहुँच गयी है। दरअसल ग्राहक एक से अधिक ट्रेडिंग सदस्यों के साथ पंजीकरण कर सकते हैं, इसलिए पंजीकृत ग्राहक कोड की कुल संख्या विशिष्ट पंजीकृत निवेशकों की संख्या से अधिक होती है। एनएसई के मुताबिक आठ करोड़ विशिष्ट पैनधारक निवेशक भारत में लगभग 5 करोड़ परिवारों से हैं। ये वास्तव में एनएसई के ट्रेडिंग सदस्यों के व्यापक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के माध्यम से भारतीय शेयर बाजार में सीधे निवेश करने वाले लगभग 17% परिवार हैं।
बीते आठ महीनों में एनएसई के मंच पर लगभग एक करोड़ नये निवेशकों ने पंजीकरण कराया है। एनएसई ने कहा कि नये एक करोड़ यूनीक पैनधारक निवेशकों में से 45% लोग शीर्ष 100 शहरों से इतर के हैं। इस तरह शीर्ष 100 शहरों का हिस्सा 55% है। इन एक करोड़ नये निवेशक पंजीकरणों में से भारत के उत्तरी भाग के राज्यों की हिस्सेदारी 43% रही। इसके बाद पश्चिम की 27%, दक्षिण की 17% और पूर्व की 13% हिस्सेदारी रही।
एनएसई ने बताया है कि शीर्ष शहरों में दिल्ली (एनसीआर सहित) की हिस्सेदारी 7% रही। इसके बाद मुंबई (ठाणे/रायगढ़ सहित) में 4.6% और पुणे में 1.7% नये निवेशक आये। चालू वित्त-वर्ष के पहले छह महीनों में 76 लाख नये निवेशक पंजीकरण हुए। इससे पहले, नये निवेशक पंजीकरणों की संख्या वित्त-वर्ष 2022-23 में 1.3 करोड़, वित्त-वर्ष 2021-22 में 1.9 करोड़ और वित्त वर्ष 202-21 में 90 लाख रही थी। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"