वैश्विक बाजारों से सोमवार (06 नवंबर) को दमदार संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में लगातार पाँचवे दिन तेजी रही। 225 अंकों की उछाल के साथ डॉव जोंस 34,000 के पार निकला। S&P 500 1% और नैस्डैक पर भी 1.4% की तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार में 1 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी रही। पिछले हफ्ते डॉव जोंस 5%, S&P 500 5.9% और नैस्डैक 6.6% मजबूती के साथ बंद हुए।
यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले।
आज के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,617 का निचला स्तर और 64,992 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 19,310 के निचले स्तर तक गया, वहीं 19,423 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,415 का निचला स्तर, जबकि 43,649 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.92% या 595 अंक चढ़ कर 64,959 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.94% या 181 अंक चढ़ कर 19,412 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.70% या 301 अंक चढ़ कर 43,619 पर बंद हुआ।
बाजार लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी 19,400 के ऊपर बंद होने में सफल रहा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 4.66%, आयशर मोटर 2.42%, हीरो मोटोकॉर्प 2.52% और लार्सन ऐंड टूब्रो 2.21% तक मजबूती के साथ बंद हुए। इस सूचकांक के गिरने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक 0.66%, एचयूएल (HUL) 0.47%, टाइटन 0.23% और टाटा मोटर्स 0.22% तक के मामूली नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आरती इंडस्ट्रीज 10.74%, जेके सीमेंट 8.66%, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 6.73% और नायका 4.99% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।इन सभी शेयरों में अच्छे नतीजों का असर दिखा।
इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें बजाज हिंदुस्तान 16.24%, आइनॉक्स विंड 11.11%, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स 9.85% और जोमैटो 5.84% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें जीआईसी हाउसिंग 7.60%, एंजेल वन 6.35%, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) 4.96% और गति लिमिटेड 5.82% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 06 नवंबर 2023)
Add comment