वैश्विक बाजारों से मंगलवार (07 नवंबर) को सुस्त संकेत देखने को मिले। हल्की बढ़त के साथ डॉव जोंस पर छठे दिन तेजी देखी गई। 200 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डॉव जोंस 35 अंक ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक पर भी लगातार सातवें दिन बढ़त देखने को मिली।
यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की हल्की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई और वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,638 का निचला स्तर छुआ और 65,021 के ऊपरी स्तर तक गया। निफ्टी ने 19,329 तक गोता लगाया, जबकि 19,423 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,284 का निचला स्तर छुआ, वहीं 43,799 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 0.03% या 16 अंक गिर कर 64,942 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.03% या 5 अंक गिर कर 19,407 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.27% या 118 अंक चढ़ कर 43,738 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.7%, बीपीसीएल (BPCL) 1.72%, एनटीपीसी (NTPC) 1.4% और डॉ रेड्डीज 1.4% तक की हल्की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 1.2%, बजाज फाइनेंस 0.8%, डिवीज लैब 0.8% और कोल इंडिया 0.8% तक के मामूली नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट 9%, बीएसई (BSE) 8.5%, एचपीसीएल (HPCL) 6.2% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं सोम डिस्टिलरीज के कार्यालय पर इनकम टैक्स के सर्वे की खबरों से इसका शेयर 9.7% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें न्यूलैंड लैब 13.5%, सीडैक 13%, धानुका एग्रीटेक 10.5% और रेप्को होम 9% तक की बड़ी उछाल के साथ बंद हुए।
जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें किर्लोस्कर ब्रदर्स 8.5%, मॉन्टे कार्लो 8.6%, रेडिएंट कैश मैनेजमेंट 8% और जुबिलेंट इंडस्ट्रीज 7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 07 नवंबर 2023)
Add comment