शेयर मंथन में खोजें

साल के आखिरी दिन बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, सेंसेक्स 170, निफ्टी 47 अंक गिरकर बंद

साल के आखिरी कारोबारी दिन वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले।

 125 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 50 अंक ऊपर बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P) और नैस्डैक सपाट बंद हुआ। यूरोप के बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई़।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,083 का निचला स्तर छुआ, वहीं 72,417 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,677 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,770 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 48,092 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,478 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.23% या 170 अंक गिर कर 72,240 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.22% या 47 अंक गिरकर 21,731 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.45% या 216 अंक गिर कर 48,292 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 160 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 50 अंक सुधरकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी निचले स्तर से 200 अंक सुधरकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर 4.3%, टाटा मोटर्स 3.8%, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.3% और बजाज ऑटो 1.3% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। टाटा कंज्यूमर ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। पहली बार कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3.3%, ओएनजीसी 1.56%, एसबीआई (SBI) 1.4% और टाइटन 1.3% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में वोडाफोन का शेयर फोकस में रहा। कंपनी का शेयर 20% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं लगातार ऑर्डर मिलने से रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर में 16% तक की शानदार बढ़त देखने को मिली। वहीं कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को ऑर्डर मिलने से शेयर 8.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कमी होने की खबरों से एचपीसीएल (HPCL) 4.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से सी (C) हैवी मोलासेस से एथेनॉल बनाने के लिए इन्सेंटिव में 6.87 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के ऐलान के बाद शुगर शेयरों में तेजी रही। मगध शुगर 3.5%, डालमिया भरत शुगर 2.5% और बलरामपुर चीनी 2.1% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें शिल्पा मेडिकेयर 5.5%, बीएलएस इन्टरनेशनल 3.3% और टेस्टी बाइट्स 3.6% तक गिर कर बंद हुए। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें एनआरबी बियरिंग 17%,गुजरात थेमिस बायो 14%, केपीआई ग्रीन 10% और सीमैक (SEAMEC) 10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज इनोवा कैपटैब ने शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की। आजाद इंजीनियरिंग NSE पर करीब 0.92% प्रीमियम के साथ 448 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 452.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।

(शेयर मंथन, 29 दिसंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"