
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने डेरिवेटिव्स के सौदों में बड़ा बदलाव किया है। एनएसई ने निफ्टी और बैंक निफ्टी सहित सभी फ्यूचर्स और ऑप्शंस (एफएंडओ) अनुबंधों की समाप्ति तिथि (एक्सपायरी डेट) को गुरुवार से बदलकर सोमवार कर दिया है। यह नया नियम नये वित्त वर्ष में 4 अप्रैल 2025 से लागू होगा। इसका मतलब है कि सभी मौजूदा अनुबंधों की समाप्ति तिथि 3 अप्रैल 2025 को संशोधित की जाएगी और 4 अप्रैल से नये नियम प्रभावी होंगे।
निफ्टी ने किया इन बदलावों का ऐलान
अभी तक, निफ्टी के साप्ताहिक और मासिक अनुबंध गुरुवार को समाप्त होते थे, जबकि बैंक निफ्टी के मासिक और तिमाही अनुबंध बुधवार को समाप्त हो रहे थे। अब सभी सूचकांकों के लिए समाप्ति दिन एकसमान रूप से सोमवार निर्धारित किया गया है। एनएसई का कहना है कि यह कदम बाजार की दक्षता बढ़ाने में मददगार साबित होगा और व्यापारियों (ट्रेडर्स) को बेहतर अवसर मिलेंगे।
इस बदलाव के बाद अब निफ्टी के साप्ताहिक अनुबंध संबंधित सप्ताह में सोमवार को समाप्त होंगे। इसी तरह मासिक, तिमाही और अर्धवार्षिक अनुबंध संबंधित महीने के अंतिम सोमवार को समाप्त होंगे, जो अब तक महीने के अंतिम गुरुवार को समाप्त हो रहे हैं। इसका असर बैंकनिफ्टी, फिननिफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट50 के डेरिवेटिव सौदों पर होगा।
बीएसई पहले ही कर चुका है बदलाव
हालाँकि, इस बदलाव के कई प्रभाव हो सकते हैं। सबसे बड़ा असर उन व्यापारियों पर पड़ेगा जो 1-दिन-से-सप्ताहांत (1DTE) की रणनीतियों पर निर्भर हैं। सोमवार को समाप्ति होने से सप्ताहांत का अंतराल जोखिम बढ़ सकता है, क्योंकि सामान्यत: शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है और इस दौरान होने वाली वैश्विक घटनायें कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं। इसके अलावा, यह कदम बीएसई के साथ प्रतिस्पर्धा को भी तेज कर सकता है, क्योंकि बीएसई के सेंसेक्स और बैंकएक्स अनुबंध मंगलवार को समाप्त होते हैं। बीएसई ने सेंसेक्स, बैंकएक्स और सेंसेक्स 50 के लिए समाप्ति के दिन में पिछले साल बदलाव का ऐलान किया था। बीएसई का बदलाव इस साल की शुरुआत से लागू हो चुका है।
व्यापारियों को मिल सकते हैं नये अवसर
व्यापारियों के लिए यह बदलाव नई रणनीतियों को अपनाने का अवसर भी ला सकता है। उदाहरण के लिए, अब वे सप्ताह की शुरुआत में समाप्ति के आधार पर अपनी स्थिति तय कर सकते हैं और सप्ताहांत से पहले अपने जोखिम को प्रबंधित करने के लिए अतिरिक्त समय का उपयोग कर सकते हैं। हालाँकि इस बदलाव का पूरा प्रभाव अप्रैल 2025 में ही स्पष्ट होगा, जब बाजार इस नयी व्यवस्था के साथ काम करना शुरू करेगा।
(शेयर मंथन, 05 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)