NDA की सरकार बनने का रास्ता साफ, निफ्टी 469,सेंसेक्स 1617 अंक चढ़ कर बंद
वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। डाओ जोंस तीसरे दिन 80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। डाओ जोंस तीसरे दिन 80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (06 जून) को बेंचमार्क सूचकांक में लगातार दूसरे दिन सकारात्मक गति जारी रहने के साथ ही निफ्टी 201 अंक और सेंसेक्स 692 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (06 जून) को घरेलू शेयर बाजार अस्थिरता के बावजूद बड़े दायरे में बने रहे और जैसे-जैसे निवशकों ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को स्वीकारना शुरू किया ये अंतत: लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी 201 अंकों (0.90%) की बढ़त के साथ 22821 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार (07 जून) को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.20 बजे के आसपास 26.50 अंकों की बढ़त दिखायी दे रही है और ये 0.12% की तेजी के साथ 22,916.00 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में चौतरफा तेजी रही। नैस्डैक 2% उछलकर नये रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।