हरदीप बग्गा– शैफ्लर इंडिया (Schaeffler India) के शेयर में निवेश करना चाहता हूँ, नजरिया छह महीने का है। सुझाव दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : यह शेयर सुधार की तरफ बढ़ रहा है। मुझे लगता है इसके भाव 200 डीएमए तक जायेंगे, तो इंतजार करने सही रहेगा। इसके अलावा ऐसा कर सकते हैं कि इसे 3200 रुपये के बाद देखिये या 2500 रुपये के आसपास देखिये, फिर बेहतर रहेगा। अभी इसका ट्रेंड नकारात्मक है और इस तरह की चाल धीरे-धीरे 200 डीएमए तक पहुँचा देती है। 3200 का स्तर पार होने के बाद हो सकता है इसका ट्रेंड ठीक होने लगे। इसमें स्टॉप लॉस 2680 रुपये का जो है वही रखिये, 2500 रुपये के आसपास इसका निचला स्तर बनने लगे।
#schaeffler #stockmarkets #schaefflershare #sharemarketnews #sharemarkettoday #stockanalysis #schaefflerindiashareanalysis #shomesh kumar
(शेयर मंथन, 25 नवंबर 2022)