राजेश कुमार, रानीखेत– सैम केआरजी पिस्टन्स रिंग्स (Samkrg Pistons Rings) के शेयर में निवेश करना चाहता हूँ, लंबी अवधि के निवेश के लिये सुझाव दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : सैम केआरजी के शेयर अभी 145 रुपये के स्तर पर डटा हुआ है। 150 से 155 रुपये के दायरे में इसके रास्ते में रुकावट भी नजर आ रही है। दरअसल 145 से 155 रुपये का दायरा इसके लिये रुकावट का दायरा है। मेरा मानना है कि 155 रुपये के ऊपर जब ये बंद होना शुरू होगा तो इसकी गिरावट थम जायेगी। इसके बाद संभव है कि इसमें 165 रुपये का स्तर भी देखने को मिले। मगर इससे पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। दो बातें इस शेयर में ध्यान देने वाली ये हैं कि इसका ट्रेंड तब तक नीचे की ओर है जब तक यह 155 रुपये का स्तर पार नहीं कर लेता। दूसरी अहम बात, 145 से 155 रुपये का दायरा परेशानी वाला है। 155 रुपये का स्तर पार करने के बाद अगर खरीदते हैं तो एक बार 10 रुपये का ट्रेड कर सकते हैं। उसके बाद इसमें एक बार फिर आकलन करना होगा कि यह बढ़त की ओर है कि नहीं।
#samkrgpistonsandringsltdsharelatestnews #samkrgpistonsandringsltdshareprice #samkrgpistonsandringsltdsharenews #samkrgpistonsandringsltdshareanalysis #samkrg #samkrgpistonsandringssharepricetarget #shomesh kumar
(शेयर मंथन, 25 नवंबर 2022)