आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक संजीव भसीन की भविष्यवाणी है कि भारतीय शेयर बाजार एक बड़ी उछाल के लिए तैयार हो रहा है, जिसमें करीब 10% तक की तेजी आ सकती है। इस तेजी का लाभ निवेशक कैसे उठा सकते हैं, प्रस्तुत है इस बारे में संजीव भसीन से राजीव रंजन झा की यह बातचीत :
निवेशक बहुत परेशान हैं कि बाजार गिरता ही जा रहा है। कहाँ पर थमेगा बाजार?
बाजार का काम है नकारात्मकता और भय एवं लालच को मूल्यों में शामिल (प्राइस इन) करना। अब कुछ बाहरी कारक ऐसे रहे हैं और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली ऐसी रही है कि बाजार इतना गिरा। पर मेरा विचार है कि एक आधार (बेस) बहुत मजबूत हो चुका है। निफ्टी 15,700 के स्तर पर टिक चुका है। एफआईआई की बिकवाली मैंने पिछले 30 वर्षों में इतनी अधिक कभी नहीं देखी है। अब मुझे लगता है कि बाजार बहुत हल्का हो चला है।
साथ ही हमें लगता है कि अब निकट भविष्य में रूस-यूक्रेन संकट का भी कोई हल निकलेगा और कमोडिटी में तेजी का जो दौर है, वह खत्म होनी शुरू होगी। इसलिए मैं तुलनात्मक रूप से तेजी की धारणा रखता हूँ। मेरे विचार से अगले तीन महीनों में हम देखेंगे कि आप चाहे उसे मंदी के बाजार की तेजी (बीयर मार्केट रैली) कहें या फिर नयी तेजी, पर बाजार में यहाँ (27 मई का निफ्टी बंद 16,352) से कम-से-कम 10% की तेजी आने की अच्छी संभावना लग रही है।
यह पूरी बातचीत आप यहाँ देख सकते हैं :
#Sanjiv_Bhasin #StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 31 मई 2022)