शेयर मंथन में खोजें

प्रोस्टेट कैंसर की दवा के लिए जायडस लाइफसाइंसेज ने करार किया

जायडस लाइफसाइंसेज ने दवा की बिक्री के लिए करार किया है। कंपनी ने यह करार ल्यूप्रोलाइड लॉन्ग एक्टिव इंजेक्टेबल (Leuprolide Long-Acting Injectable) को विकसित करने के साथ अमेरिका में बिक्री के लिए किया है। कंपनी ने दवा की बिक्री के लिए Daewoong फार्मास्यूटिकल्स के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग करार का ऐलान किया है।

 यह करार कंपनी की सब्सिडिरी जायडस डीएमसीसी (DMCC) ने किया है। यह दवा रेफरेंस लिस्टेड ड्रग यानी आरएलडी (RLD) Lupron के समान है। यह दवा 6 डोज में उपलब्ध होगी। इस करार के तहत जायडस के ऊपर दवा के क्लिनिकल डेवलपमेंट और अमेरिका में दवा की बिक्री की जिम्मेदारी होगी। वहीं Daewoong फार्मास्यूटिकल्स पर प्री-क्लिनिकल स्टडी, उत्पादन और उत्पादन की सप्लाई की जिम्मेदारी होगी। Daewoong फार्मा अपने प्रॉपराइटरी तकनीक का इस्तेमाल करेगी। कंपनी डिपो सस्पेंशन के लिए Leuprolide Acetate का उत्पादन करेगी। कंपनी इस केमिकल का उत्पादन दक्षिण कोरिया के ओसोंग इकाई में करेगी। वहीं करार के तहत दवा के विकसित, रेगुलेटरी और बिक्री के क्षेत्र में एक खास मुकाम हासिल करने पर भी भुगतान करना होगा। भविष्य में बिक्री से होने वाला मुनाफा भी दोनों कंपनियां साझा करेंगी। इस दवा का इस्तेमाल एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में किया जाता है। इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना 67.1 करोड़ डॉलर का कारोबार है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.84% गिर कर 633.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"