एथर इंडस्ट्रीज ने वैश्विक स्तर की लीथियम आयन बैटरी उत्पादन करने वाली कंपनी के साथ करार का ऐलान किया है।
कंपनी ने इलेक्ट्रोलाइट एडिटिव्स सेगमेंट में उतरने का फैसला किया है। इस करार के तहत व्यावसायिक स्तर पर लीथियम आयन बैटरी की बिक्री के लिए करार किया है। कंपनी एक खास तरह का इलेक्ट्रोलाइट एडिटिव की बिक्री करेगी। कंपनी की तीन दूसरी कंपनियों के साथ भी बातचीत जारी है। स्पेश्यालिटी और फाइन केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि इलेक्ट्रोलाइट एडिटिव और बैटरी सेगमेंट में प्रवेश कर रही है। इसके साथ ही रणनीतिक समझौता और कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रुप दिया है। यह करार एक वैश्विक स्तर की लीथियम आयन बैटरी उत्पादन करने वाली कंपनी से किया गया है।
एथर इंडस्ट्री के रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग के निदेशक अमन देसाई ने कहा कि हम इस तरह के उत्पादन लंबे समय से कर रही है। कंपनी इस तकनीक को जनता के सामने लाने की दिशा में काम करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किया है। आपको बता दें कि एथर इंडस्ट्रीज एडवांस्ड इंटरमीडिएट्स और स्पेश्यालिटी केमिकल की एक नामी उत्पादक और आपूर्ति करने वाली कंपनी है। इस उत्पाद का इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल्स, एग्रोकेमिकल, मटीरीयल साइंस, कोटिंग, उच्च क्वालिटी वाले फोटोग्राफी,एडिटिव के अलावा केमिकल उद्योग के ऑयल ऐंड गैस सेगमेंट में किया जाता है। इससे पहले कंपनी ने सउदी अरामको के साथ भी लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। यह करार पोलीओल तकनीक के लिए किया गया है। इस करार के बाद कंपनी पोलीओल तकनीक के उत्पादन और बिक्री कर सकेगी। कंपनी का शेयर 1.17% चढ़ कर 920 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2023)
Add comment