दवा कंपनी नैटको फार्मा को अमेरिकी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
कंपनी के खिलाफ अमेरिका में चल रहे एंटी ट्रस्ट मामले में सभी आरोप कोर्ट से खारिज हो गए हैं। एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि कैंसर की दवा मामले में सभी आरोप कोर्ट से खारिज हो गए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में कंपनी के अलावा सेलजेन कॉरपोरेशन (Celgene Corporation), Bristol Myers Squibb, Breckenridge फार्मा के अलावा दूसरी कंपनियों के खिलाफ लुईसियाना हेल्थ सर्विस की ओर से मामले में पार्टी बनाया गया था। कोर्ट ने Breckenridge फार्मा और नैटको फार्मा के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है।
आपको बता दें Breckenridge फार्मा ने कैंसर की दवा Pomalidomide कैप्सूल के लिए अर्जी दी थी। इसके साथ ही Pomalidomide कैप्सूल की जेनरिक दवा की अमेरिका में बिक्री के लिए साझीदार भी थी। हालाकि कंपनी ने अभी इस दवा का जेनरिक संस्करण अमेरिका में नहीं उतारा है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.05% चढ़ कर 780.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 57 करोड़ रुपये से बढ़कर 369 करोड़ रुपये हो गया था, वहीं कंसो आय 432 करोड़ रुपये से बढ़कर 1031 करोड़ रुपये हो गया था। कंपनी ने 1.25 रुपय् प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था।
(शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2023)
Add comment