शेयर मंथन में खोजें

दक्षिण अफ्रीकी कंपनी बेवको का अधिग्रहण करेगी वरुण बेवरेजेज

वरुण बेवरेजेजेज पेप्सिको की दक्षिण अफ्रीका की बोटलर कंपनी Bevco का 100 फीसदी अधिग्रहण करेगी।

 आपको बता दें कि वरुण बेवरेजेज वैश्विक स्तर पर पेप्सिको की सबसे बड़ी बॉटलर फ्रेंचाइजी कंपनी है। कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की बेवरेज कंपनी यानी बेवको (Bevco) के अधिग्रहण का ऐलान किया है। इसके साथ कंपनी ने इसकी सब्सिडियरीज का भी अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण 1320 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया है। एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा है कि इससे कंपनी कारोबार का दायरा अफ्रीका के बाजारों तक पहुंचा सकेगी। बेवको के पास पेप्सिको से दक्षिण अफ्रीका के बाजार के लिए फ्रेंचाइजी ले रखी है। इसके तहत कंपनी Lesotho, Eswatini ब्रांड्स का उत्पादन और वितरण करती है। इसके साथ ही कंपनी खुद की ब्रांडेड नॉन-अल्कोहलिक बेवरेज दक्षिण अफ्रीका के बाजार में बेचती है। कंपनी के पास नामिबिया और बोत्सवाना में भी वितरण का अधिकार है। एक्सचेंज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में बेवको ने 11.7 करोड़ 8oz केसेज (8oz cases) बेचे थे। इसके साथ ही कंपनी की आय वित्त वर्ष 2023 में 1590 करोड़ रुपये हो गई थी।

बेवको पेप्सिको के ब्रांड्स जिनमें पेप्सी, 7UP,मिरिंडा (Mirinda) और माउंटेन ड्यू (Mountain Dew) की बिक्री और बॉटलिंग करती है। इसके अलावा कंपनी ज्यादा कैफिन वाले ड्रिंक जैसे रिफ्रेश (Refreshhh), एनर्जी ड्रिंक रिबूस्ट (energy drink Reboost), कार्बोनेटेड बेवरेज (carbonated beverage Coo-ee) और फिजी लेमोनेड (fizzy Lemonade JIVE) जैसे ब्रांड्स की भी बिक्री करती है। वरुण बेवरेजेजेज लिमिटेड पेप्सिको बेवरेजेज के 27 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों में बॉटलिंग और वितरण करती है। इसके अलावा नेपाल, श्रीलंका, मोरक्को, जाम्बिया और जिम्बाबवे में भी पेप्सिको के उत्पादों का फ्रेंचाइजी है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 7.04% चढ़ कर 1254.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"