शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार, सेंसेक्स 242, निफ्टी 94 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में एक दिन की कमजोर के बाद दोबारा शानदार मजबूती देखने को मिली।

 अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई पर बद हुए। डाओ जोंस 322 अंक चढ़ कर बंद हुआ तो नैस्डैक 186 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजार में कमजोरी रही। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत रही। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,713 का निचला स्तर छुआ, वहीं 71,259 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,232 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,390 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47, 416 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,071 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.34% या 242 अंक चढ़कर 71,107 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.44% या 94 अंक चढ़कर 21,349 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.73% या 348 अंक गिर कर 47,492 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 400 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 115 अंक सुधरकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी निचले स्तर से 920 अंक सुधरकर 47,840 पर बंद हुआ। 

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 6.6%, एचसीएल टेक 2.9%, हिन्डाल्को 2.76% और हीरो मोटोकॉर्प 2.3% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.11%, बजाज फाइनेंस 1%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 1% और आईसीआईसीआई बैंक 1% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स में आज 8% की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी है। इसके अलावा न्यूनतम शेयरहोल्डिंग को पूरा करने के लिए सरकार और सेबी (SEBI) से 2032 तक समय मिलने से शेयर में 4% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं बेल यानी (BEL) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को ऑर्डर मिलने से शेयर 2.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम की ओर से कंपनी के ठिकानों पर सर्च किए जाने की खबरों के कारण पॉलीकैब इंडिया के शेयर में 5% तक का नुकसान देखने को मिला। जिन शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई उसमें आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 4%, ऑलकार्गो गति 13%, सैटिन केयर 5% और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स 3.6% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें एस्ट्राजेनेका फार्मा 15%, जेबी केमिकल 9.6%, कैप्लिन प्वाइंट्स 9% और पीरामल फार्मा 8.6% तक चढ़ कर बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 22 दिसंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"