दवा कंपनी ल्यूपिन ने एक नया और यूनिक उत्पाद बाजार में उतारा है। कंपनी ने सॉफ्टोवैक लिक्विफाइबर को बाजार में उतारा है।
कंपनी के कंज्यूमर हेल्थकेयर कारोबार ने 100 फीसदी आयुर्वेदिक लिक्विड उतारा है। इस उत्पाद के साथ ही कंपनी भारत के लैक्सेटिव मार्केट में उतरी है। यह इसफगोल (Isabgol) फाइबर लिक्विड यानी तरल अवस्था में । इसके साथ नेचुरल एक्टिव जैसे सोनामुखी, हारद, मुलेठी, सौंफ, अमलतास और गुलाब दाल शामिल होता है। सॉफ्टोवैक लि फाइबर के जरिए कंपनी सॉफ्टोवैक उत्पादों के पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इस उत्पाद के जरिए ग्राहकों को लंबी अवधि में टेस्ट किए आयुर्वेदिक तत्वों से जुड़ा विकल्प होता है। यह उत्पाद काफी सुरक्षित है। यह दूसरे लैक्सेटिव उत्पादों के लिए तय बेंचमार्क के हिसाब से काफी असरदार है।
कंपनी के भारत क्षेत्र के फॉर्मूलेशन प्रेसिडेंट राजीव सिब्बल ने कहा कि कब्ज लोगों की दिनचर्या के साथ उत्पादकता को प्रभावित करता है। यह उत्पाद लंबे समय तक कब्ज से निपटने में मददगार साबित होगा। यह नई दवा एक आयुर्वेदिक दवा है। इस दवा को क्लिनिकल तौर पर मान्यता मिली हुई है। इस दवा को असरदार बनाने के लिए ऊच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस दवा को ऐसे बनाया गया है जिससे खाने वालों को इसकी आदत नहीं लगे। फिलहाल यह मैंगो फ्लेवर्ड, शुगर फ्री फॉर्मूलेशन सॉफ्टोवैक लिक्विफाइबर डायबिटीज के लिए भी फायदेमंद है। यह 225 मिली लीटर के बोतल में उपलब्ध है। कंपनी का शेयर 0.66% चढ़ कर 1265.10
रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2023)
Add comment