शेयर मंथन में खोजें

अदाणी ग्रीन एनर्जी बोर्ड से फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

 अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रोमोटर्स कंपनी में 9350 करोड़ रुपये की पूंजी डालेंगे। कंपनी यह रकम वॉरंट्स के जरिए डालेगी। आपको बता दें कि इसी महीने ही कंपनी ने डेट के जरिए 140 करोड़ डॉलर जुटाई है। इस नई रकम के साथ कंपनी अब तक 300 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है। कंपनी प्रेफरेंशियल आधार पर प्रोमोटर को 9350 करोड़ रुपये के वॉरंट्स जारी करेगी। अदाणी ग्रीन एनर्जी प्रोमोटर को 1480.75 रुपये प्रति वॉरंट के भाव पर प्रोमोटर ग्रुप को वॉरंट जारी करेगी। कंपनी जुटाई गई इस रकम का इस्तेमाल कैपेक्स यानी पूंजीगत खर्च के जरिए वृद्धि को बढ़ाने के लिए करेगी। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 45 गीगा वाट एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य रखा है।140 करोड़ डॉलर की कुल रकम में टोटल एनर्जी के साथ संयुक्त उपक्रम से जुटाई गई 30 करोड़ डॉलर रकम भी शामिल है।

हालाकि अभी कुछ रेगुलेटरी के अलावा वैधानिक मंजूरियां मिलना बाकी है। इसके साथ ही शेयरधारकों की भी मंजूरी लेनी होगी। इसके लिए कंपनी के 18 जनवरी को होने वाले ईजीएम यानी एक्सट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में प्रस्ताव पर मतदान होगा। इससे पहले कंपनी ने गुजरात के खावड़ा में 2167 मेगा वाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए 8 अंतरराष्ट्रीय बैंकों वाले कंसोर्शियम से 136 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। यह देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क होगा। कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.30% चढ़ कर 1499.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"