निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक ने तीसरी तिमाही के अपडेट जारी किए हैं। बैंक के कारोबार में 11.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बैंक का कारोबार तीसरी तिमाही में बढ़कर 24,657 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के डिपॉजिट यानी जमा में 10.6 फीसदी की वृद्धि हुई है। एक्सचेंज को तीसरी तिमाही के अपडेट में बैंक ने कहा है कि जमा 10.6 फीसदी बढ़कर 14,310 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर बैंक का एडवांस 11.9 फीसदी बढ़कर 10,347 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का कासा यानी चालू खाता बचत खाता 4219 करोड़ रुपये से बढ़कर 4459 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली तिमाही में बैंक के कुल कारोबार में 10.27 फीसदी की वृद्धि हुई थी। दूसरी तिमाही में जमा 8.17 फीसदी बढ़कर 12,748 करोड़ रुपये रहा था। वहीं एडवांसेज 13.21 फीसदी बढ़कर 9109 रुपये रहा था। केरल के इस बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 46 फीसदी बढ़कर 23.16 करोड़ रुपये रहा था। वहीं बैंक का ऑपरेटिंग मुनाफा 169 फीसदी बढ़कर 81.54 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का शेयर 0.6% चढ़ कर 30.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में बैंक का शेयर 72 फीसदी चढ़ा है।
(शेयर मंथन, 01 जनवरी 2024)
Add comment