सरकारी पावर फाइनेंस कंपनी पीएफसी (PFC) ने गुजरात सरकार के साथ समझौता पत्र यानी एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।
कंपनी ने यह समझौता राज्य में चल रहे कई प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए किया है। इस समझौते का फोकस 25000 करोड़ रुपये तक वित्तीय मदद पहुंचाना है। इसके तहत जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स की फंडिंग शामिल है। पावर मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी है। इस समझौते पत्र में गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL), गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (GSECL), गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (GETCO), दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (DGVCL), मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (MGVCL),पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (PGVCL) और उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) की ओर से चल रहे प्रोजेक्ट्स को वित्तीय सहायता मुहैया कराना है। पीएफसी इन प्रोजेक्ट्स की वित्तीय जरुरतों को पूरा करेगी जिनमें लंबी अवधि के कर्ज भी शामिल हैं। पीएफसी की गुजरात पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की प्रतिबद्धता है। इन प्रोजेक्ट्स से गुजरात में करीब 10000 रोजगार के मौके भी उपलब्ध होंगे। इससे एनर्जी सस्टेनेबिलिटी और कार्यक्षमता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पीएफसी का शेयर 0.89% चढ़ कर 393.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2024)
Add comment