स्टील बनाने वाली कंपनी श्याम मेटालिक्स ने क्यूआईपी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 1385 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी का QIP ओवरसब्सक्राइब हुआ था। कंपनी की ओर से उतारे गए QIP के लिए कुल 4055 करोड़ रुपये की बोली मिली थी। यह रकम कंपनी की ओर से जुटाने वाली रकम के मुकाबले 3.5 गुना अधिक है। इसी के साथ कंपनी का QIP सफलतापूर्वक पूरा हुआ। कोलकाता की इस कंपनी ने एक्सचेंज के जरिए QIP को मिले शानदार रिस्पॉन्स की जानकारी दी।
कंपनी की QIP समिति ने हाल ही में हुई बैठक में 2.4 करोड़ इक्विटी शेयर के आवंटन को मंजूरी दी थी। यह शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर जारी किए जाएंगे। यह शेयर 38 क्यूआईबी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 576 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर जारी किए जाएंगे। इश्यू के तहत इक्विटी शेयर कई जाने माने संस्थागत निवेशकों को जारी किए गए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.81 फीसदी चढ़ कर 635 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 9 जनवरी 2024)
Add comment