फार्मा की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन ने आधिकारिक तौर पर आंखों की दवा को बाजार में उतारा है। कंपनी को इस दवा के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए से मंजूरी मिल चुकी है।
कंपनी को ब्रोमफिनैक ऑप्थैल्मिक सॉल्यूशंस (bromfenac ophthalmic solution) 0.07% को बाजार में उतारा है। खास बात यह है कि कंपनी पहली बार इस दवा के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर अर्जी दी थी। इस लिहाज से कंपनी के पास दवा की बिक्री के लिए 180 दिनों का एक्सक्लूसिव अधिकार है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक bromfenac ophthalmic solution प्रोलेंसा (Prolensa) की जेनरिक दवा है। इस दवा का निर्माण Bausch & Lomb Inc करती है। इस दवा का इस्तेमाल ऑपरेशन के बाद होने वाले सूजन को कम करने में किया जाता है। साथ ही कैटेरेक्ट सर्जरी कराने वाले मरीज के आंखों में होने वाले दर्द को कम करने में दवा का इस्तेमाल होता है। नवंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में दवा की सालाना बिक्री 18.2 करोड़ डॉलर है। इस दवा के बाद अमेरिकी बाजार में कंपनी के पास बड़ा अवसर होगा। बीएसई पर ल्यूपिन का शेयर 1.01% चढ़ कर 1396.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 9 जनवरी 2024)
Add comment