शेयर मंथन में खोजें

आईआरबी इन्फ्रा के दिसंबर में टोल कलेक्शन 26% बढ़ा

आईआरबी इन्फ्रा (IRB) ने दिसंबर महीने के टोल कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं।

 सालाना आधार पर दिसंबर में टोल कलेक्शन में 26 फीसदी की बढ़ोतरी रही है। दिसंबर में कंपनी का टोल कलेक्शन 488 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 388 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी ने नए प्रोजेक्ट्स पर भी टोल कलेक्शन का काम शुरू कर दिया है। इससे कंपनी को आगे और सकारात्मक असर होने की उम्मीद है।

कंपनी की आय बढ़ने के पीछे ट्रैफिक वॉल्यूम में वृद्धि और कुछ चुनिंदा टोल रोड पर दरों में बढ़ोतरी है जिसका संचालन कंपनी के जिम्मे है। वहीं IRB InvIT के टोल कलेक्शन में भी वृद्धि देखने को मिली है। पिछले साल दिसंबर के 77.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 90.2 करोड़ रुपये टोल कलेक्शन दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि कंपनी को हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1683 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर ग्वालियर-झांसी और कोटा बाईपास के लिए मिला है। इसमें कंपनी के पास टोल कलेक्शन, ऑपरेशन और रखरखाव की भी जिम्मेदारी होगी। इससे पहले भी एनएचएआई (NHAI) से IRB InvIT ट्रस्ट को नेशनल हाईवे 44 के ललितपुर-लखनाडॉन सेक्शन के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को शुरुआती भुगतान के तौर पर 4428 करोड़ रुपये मिले हैं। साथ ही 20 साल के कंसेशन अवधि को आय के साथ जोड़ दिया गया है। IRB इन्फ्रा के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
मंगलवार को शेयर में करीब 9 फीसदी की तेजी रही।

 

(शेयर मंथन, 10 जनवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"