महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप की एनबीएफसी (NBFC) कंपनी एम ऐंड एम फाइनेंस (M&M) ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
कंपनी के मुनाफे में 12.1% की गिरावट देखने को मिली है। मुनाफा 629 करोड़ रुपये से घटकर 552.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 9.4% की बढ़ोतरी हुई है। एनआईआई 1552.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1698.3 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन 2.1 गुना बढ़ा है और यह 155 करोड़ रुपये से बढ़कर 328 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 47.7% गिरावट के साथ 627 करोड़ रुपये से घटकर 328 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। रिटर्न ऑन एसेट 2.8% से घटकर 2.1% हो गया है। एम ऐंड एम फाइनेंस का सकल एनपीए (NPA) यानी ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.29% से गिरकर 3.97% रह गया है। वहीं नेट एनपीए 1.71% से घटकर 1.52% रह गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 6.5% से बढ़कर 6.8% हो गया है। कलेक्शन एफिशिएंसी 96% से घटकर 95% दर्ज हुआ है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 18.3% रहा। एम ऐंड एम फाइनेंस का शेयर बीएसई पर 3.63% चढ़कर 289.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2024)
Add comment