आईटी की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 29.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मुनाफा 510 करोड़ रुपये से बढ़कर 610 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एडजस्टेड आधार पर मुनाफे में 73.9% की बढ़ोतरी देखी गई है। एडजस्टेड आधार पर मुनाफा 510 करोड़ रुपये से बढ़कर 887 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 1.8% की मामूली गिरावट देखने को मिली है। आय 13101 करोड़ रुपये से घटकर 12871 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। डॉलर आय में भी 1.6% की हल्की गिरावट देखने को मिली है। डॉलर आय 157.3 करोड़ से घटकर 154.8 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का EBIT 9.2% गिर गया है। EBIT 703 करोड़ रुपये से घटकर 638 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखी गई है और यह 5.4% से घटकर 5% के स्तर पर आ गया है। कंपनी ने 28 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। सीसी आय में 0.8% की नकारात्मक वृद्धि देखी गई है। चौथी तिमाही में कंपनी को ऑर्डर 38.1 करोड़ डॉलर से बढ़कर 50 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में करीब 795 लोगों की कमी आई है। वहीं एट्रिशन दर में कोई कमी नहीं हो रही है और यह 10% पर बरकरार है। कंपनी का शेयर 7.43% चढ़ कर 1278.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2024)
Add comment