शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में एसबीआई लाइफ का मुनाफा 4.3% बढ़ा

एसबीआई (SBI) लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफे में 4.3% की बढ़ोतरी हुई है।

 मुनाफा 777 करोड़ रुपये से बढ़कर 811 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं नेट प्रीमियम आय में 26.2% की वृद्धि दर्ज हुई है। नेट प्रीमियम आय 19,897 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,116 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एसबीआई लाइफ का एपीई (APE) में 17.3% की बढ़ोतरी हुई है। APE 4550 करोड़ रुपये से बढ़कर 5330 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं वीएनबी (VNB) यानी वैल्यु ऑफ न्यू बिजनेस में 4.8% की वृद्धि हुई है। वैल्यु ऑफ न्यू बिजनेस 1440 करोड़ रुपये से बढ़कर 1510 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वीएनबी (VNB) मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 30.1% से घटकर 28.1% हो गया है। कंपनी के एयूएम (AUM) यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट में 27% की बढ़ोतरी हुई है। एयूएम 3.07 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 3.90 लाख करोड़ रुपया हो गया है। सॉल्वेंसी रेश्यो 215% से घटकर 196% हो गया है। शुक्रवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 2.02% गिर कर 1415.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। ULIPs के जरिए ज्यादा कंट्रीब्यूशन से VNB मार्जिन्स में गिरावट देखने को मिली है।

(शेयर मंथन, 28 अप्रैल, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"