गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी जीएमडीसी (GMDC) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 53% की भारी गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा 442 करोड़ रुपये से घटकर 207 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी की आय में भी 20.8% की कमी देखने को मिली है। आय 948 करोड़ रुपये से घटकर 751 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफे में 47% की गिरावट देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 389 करोड़ रुपये से घटकर 206 करोड़ रुपये रह गई है। मार्जिन भी 41.1% से घटकर 27.4% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 9.55 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.45% गिर कर 403 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि जीएमडीसी एक सरकारी मिनरल और लिग्नाइट माइनिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है। इस कंपनी का गठन 1963 में हुआ है। कंपनी ग्लास इंडस्ट्री की सिलिका जरुरतों को पूरा करती है। जीएमडीसी भारत की दूसरी सबसे बड़ी लिग्नाइट उत्पादन करने वाली कंपनी है।
(शेयर मंथन, 30 मई 2024)
Add comment