वेलस्पन ग्रुप की नामी कंपनी वेलस्पन कॉर्प ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 19.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा 240 करोड़ रुपये से बढ़कर 287 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की आय में 9.6% की वृद्धि देखी गई है। आय 4070 करोड़ रुपये से बढ़कर 4461 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 21.9% की बड़ी गिरावट देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 420.5 करोड़ रुपये से घटकर 330.2 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का मार्जिन 10.3% से घटकर 7.4% रह गया है। कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह कंपनी की ओर से बेहतर गाइडेंस नहीं देना रहा। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में आय में 3.3% गिरावट की संभावना है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय जहां 17,582 करोड़ रुपये थी वहीं वित्त वर्ष 2025 में 17,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई गई है। वहीं कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट की संभावना है। कामकाजी मुनाफा भी 1804 करोड़ रुपये से घटकर 1700 रुपये तक रहने की संभावना है। कंपनी का शेयर 8.74% गिर कर 548.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 31 मई 2024)
Add comment