किम्स (KIMS) यानी कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिडिकल साइंसेज ने अपने कारोबार के विस्तार का ऐलान किया है। कंपनी बंगलुरू में एक सुपरस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल बनाने जा रही है।
इस हॉस्पिटल की क्षमता 350 बेड्स की होगी। आपको बता दें कि कंपनी की सब्सिडियरी KIMS हॉस्पिटल बंगलुरू प्राइवेट लिमिटेड ने एक लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत बंगलुरू में इलेक्ट्रॉनिक सिटी में एक सुपर स्पेश्यालिटी का निर्माण करना है। यह पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी (PES) के कैंपस में होगा।इस एग्रीमेंट की अवधि 25 साल की होगी। इस एग्रीमेंट के तहत KIMS हॉस्पिटल को जमीन के साथ हॉस्पिटल इमारत को लीज पर देने के लिए पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी से मंजूरी मिली है। इसके अलावा KIMS ने पीईएस (PES) प्रबंधन के साथ भी समझौता किया है जिसके तहत हॉस्पिटल्स के कामकाज का एक्सक्लूसिव तौर पर देखभाल करेगी। आपको बता दें कि पीईएस एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान है जो इलेक्ट्रॉनिक सिटी कैंपस में मेडिकल कॉलेज और टीचिंग हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया में है। यह हॉस्पिटल3.5 लाख वर्ग फुट में फैला होगा। इसमें एक ग्राउंड फ्लोर के अलावा 11 अतिरिक्त फ्लोर भी होंगे। इसके साथ ही रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के लिए एक बंकर भी होगा। KIMS का शेयर 0.46% गिर कर 1815 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 31 मई 2024)
Add comment