रियल एस्टेट कंपनी सनटेक रियल्टी ने हाल ही में चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी 27.9 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 101 करोड़ रुपये का मुनाफा
हुआ है।
कंपनी की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। आय में 773.01% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की आय 48.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 426.9 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 9.1 करोड़ घाटे के मुकाबले 153.4 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी का मार्जिन चौथी तिमाही में 35.9% हुआ है। कंपनी ने अभी तक किसी एक साल में अब तक का सबसे ज्यादा 1915 करोड़ रुपये का प्री-सेल्स रिकॉर्ड रहा है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। कंपनी क्यूआईपी (QIP), एफपीओ (FPO), एडीआर (ADR), जीडीआर (GDR), राइट्स इश्यू, डेट इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू और एफसीसीबी (FCCB) जैसे अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दी है। इसके अलावा दूसरे माध्यम से भी फंड जुटाएगी। कंपनी 2250 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। कंपनी ने 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। खास तौर पर कंपनी एनसीडी (NCD) के जरिए 1500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। इसके लिए प्राइवेट प्लेसमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह रकम एक या दो चरणों में जुटाई जाएगी। इसके अलावा कंपनी 750 इक्विटी शेयर और दूसरे सिक्योरिटीज के जरिए रकम जुटाएगी। शुक्रवार को सनटेक रियल्टी का शेयर 0.89% गिर कर 471 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 01 जून 2024)
Add comment