शेयर मंथन में खोजें

पूर्वांकरा का ठाणे में 12.75 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा ने ठाणे में प्राइम जमीन का अधिग्रहण किया है। 1 जून को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सब्सिडियरी पूर्व ओक प्राइवेट लिमिटेड (Purva Oak Private Ltd) ने 12.75 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

 यह जमीन ठाणे के घोड़बंदर रोड पर पाटलीपाड़ा के पास की गई है। इस जमीन में अनुमानित कार्पेट एरिया 18.20 लाख वर्ग फीट विकसित होने की उम्मीद है। साथ ही प्रोजेक्ट से करीब ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू यानी जीडीवी (GDV) 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। यह रकम प्रोजेक्ट लाइफसाइकिल के दौरान होने की उम्मीद है। यह जमीन रणनीतिक तौर पर बढ़िया जगह पर घोरबंदर रोड पर स्थित है। यह एक माइक्रो मार्केट है जहां पर खरीदारों के लिए कई ऐसी सुविधाएं मौजूद हैं जो उन्हें यहां खींचती है। इस में बेहतर कनेक्टिविटी के फायदे के साथ बढ़िया सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है।

पूर्वांकरा के प्रबंध निदेशक आशीष पूर्वांकरा ने कहा कि ठाणे में रणनीतिक विस्तार हमारे हाल के किए गए बड़े ऐलान जैसे पाली हिल और लोखंडवाला में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के अलावा है। कंपनी के मुताबिक एमएमआर (MMR) पोर्टफोलियो में तीन अधिग्रहण से जीडीवी (GDV) के 7500 करोड़ रुपये पार होने की उम्मीद है। एमएमआर ने लगातार निवेश कंपनी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें कंपनी का विजन अंतरराष्ट्रीय स्तर के घर भरोसे और निष्पक्षता के साथ मुहैया कराना है। आने वाले मेट्रो लाइन से इस इलाके में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। साथ ही पूर्वोत्तर एक्सप्रेसवे के जरिए साउथ मुंबई से कनेक्टिविटी पहले से ही आसान है। आपको बता दें कि पूर्वांकरा ने 3 एकड़ में फैले दो हाउसिंग सोसायटीज के रीडेवलपमेंट का राइट्स जीता था। इसमें अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला इलाके का एक प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 5.8 लाख वर्ग फुट जमीन विकसित किए जाएंगे जिसकी संभावित जीडीवी करीब 1500 करोड़ रुपये है। वहीं अप्रैल 2024 में पाली हिल्स रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के कंपनी प्रेफर्ड डेवलपर घोषित हुई थी। इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 2.5 एखड़ जमीन को विकसित करना है। 4.10 वर्ग फुट के संभावित कार्पेट एरिया का जीडीवी 2000 करोड़ रुपये है। शुक्रवारो को बीएसई पर कंपनी का शेयर 5% चढ़ कर 405.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 02 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"