देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने एजीएस (AGS) यानी ऑटो गियर शिफ्ट वैरिएंट्स में कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से कीमतों में कटौती का फैसला 1 जून से लागू माना जाएगा।
कंपनी की ओर से सभी मॉडल्स पर कीमतों में 5000 रुपये की कटौती की गई है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक एजीएस वैरिएंट के तहत आने वाली सभी मॉडल्स जैसे ऑल्टो (Alto K10), एस प्रेसो (S-Presso), सेलेरियो (Celerio), वैगन -आर (Wagon-R), स्विफ्ट (Swift), डीजायर (Dzire), बलेनो (Baleno), फ्रॉन्क्स (Fronx) और इग्निस (Ignis) शामिल हैं। आपको बता दें कि अप्रैल में कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसके तहत स्विफ्ट के अलावा ग्रैंड विटारा के चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण दाम बढ़ाने का फैसला लिया था। कंपनी ने स्विफ्ट की कीमतों में 25000 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। वहीं ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरिएंट की कीमतों में 19,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले साल के शुरुआत में कंपनी ने सभी मॉडल्स की कीमतों में 0.45% की बढ़ोतरी की थी। मारुति सुजुकी के भारत में 3 मैन्युफैक्चरिंग इकाई है। हरियाणा के ग्रुरुग्राम में सालाना 7 लाख इकाई के उत्पादन की क्षमता है। वहीं गुजरात के हंसलपुर इकाई में 7.5 लाख इकाई के उत्पादन क्षमता है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.51% गिर कर 12,401.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 2 जून 2024)
Add comment